Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में नामांकन को लेकर छात्रों का फुटा गुस्सा, जेपी विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी कर किया पुतला दहन

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज मुख्यालय के आरबीजीआर महाविद्यालय परिसर में बुधवार को छात्रों का गुस्सा फुट गया. जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति से खफा छात्रों ने जमकर नारेबाजी की तथा पुतला फूंककर विरोध जताया. सैकड़ों की संख्या में गुस्साए छात्र पहले काफी देर तक जेपी विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

छात्रों का कहना था कि स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2019-22 सत्र के नमांकन से वंचित छात्रों को नामांकन नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को पिछले कई दिनों से बिना फॉर्म भरे घर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है जिससे उनके कारियर पर काफी असर पड़ रहा है. पुतला दहन कार्यक्रम में पहुँचे जदयू छात्र के प्रदेश महासचिव अजीत कुमार ने कहा कि जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत रवैए के कारण छात्रों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र नामांकन को लेकर कई दिनों से लगातार आमरण अनशन कर रहें लेकिन विश्वविद्यालय उनके भविष्य की चिंता नहीं कर रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय छात्रों के साथ न्यायपुर्ण उचित समाधान करें तथा छात्रों के भविष्य के साथ हरसंभव मदद करें. वही पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें छात्र नेता अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि सारण प्रमंडल का एक मात्र जेपी विश्वविद्यालय होने के कारण सभी छात्र-छात्राएं जयप्रकाश विश्वविद्यालय पर निर्भर हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के जीवन के साथ खेलवार कर रहा है उनके भविष्य को अंधकार में ले जाना चाहता है. जेपी विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर कई दिनों से महाविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन न इससे महाविद्यालय सुध ले रहा है न ही जेपी विश्वविद्यालय को. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसा कोई भी सत्र न है जिसमें समय से नामांकन होता हो न ही परीक्षा यहाँ तक इसके परिणामों में घोर लापरवाही से कितने छात्रों के भविष्य अंधकार में डुब गया है. सिर्फ नाम के लिए विश्वविद्यालय है जिसका कार्य शुन्य के बराबर है. छात्र नेता ने विश्वविद्यालय को आगाह करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ जल्द से जल्द माँगों को पुरा नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर छात्रों के साथ विश्वविद्यालय कैंपस में आत्मदाह किया जाएगा जिसका सारा जिम्मेदारी जे पी विश्वविद्यालय का होगा. वहीं छात्रों के भविष्य को लेकर छात्र नेता ने अन्य संगठनो व जनप्रतिनिधियों को आगे आने की अपील की.

गौरतलब है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रों के नामांकन नहीं होने से खफा छात्रों ने लगातार महाविद्यालय कैंपस में तीन दिनों से अपनी माँगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं. मौके पर दीपक बाबा, विकास सिंह, भानु प्रताप सिंह, राहुल सिंह राजपूत, रमन सिंह, सुमंत तिवारी, चंद्रभूषण सिंह, नवीन सिंह, चन्दन सिंह, अमरजीत सिंह व भोलू सिंह आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.