Abhi Bharat

सीवान : माहिला थाना व एसटीएससी थाने के नए भवन का एसपी नवीन चन्द्र झा ने किया उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को बहुप्रतीक्षित महिला थाना और अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति थाना के नये भवन का शुभारंभ हुआ. शहर के नयी किला मोड़ अड्डा नम्बर एक पर बने दोनों थानों के नवनिर्मित भवनों का सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा ने बारी बारी से फीता काटकर उद्घाटन किया.

वहीं भवनों के उद्घाटन के पश्चात् एसपी ने घूम कर दोनों थानों के कमरों का निरीक्षण और अवलोकन किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी नवीन चन्द्र झा ने कहा कि दोनों थानों के भवन पूर्व से ही बनकर तैयार थे. उनके सीवान पदस्थापन के बाद उन्होंने दोनों भवनों का निरीक्षण किया था.

जिसके बाद उन्हें लगा कि इसमें अब थानों को शिफ्ट कर देना चाहिए और मंगलवार की तिथि निकाल कर दोनों थानों को नये भवनों में शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि नये भवन में थानों के शिफ्ट होने से आम जनता के साथ साथ थानों के सिपाहियों को भी रहने आदि की सुविधा उपलब्ध होगी. यहाँ एक साथ पर्याप्त मात्र में पुलिस बलों को रखने की व्यवस्था है.

बता दें कि इसके पूर्व जहाँ महिला थाना नगर थाना के पूर्व हाजत भवन में चलता था वहीँ अनुसूचित जाति अनुशुचित जन जाति थाना अड्डा नम्बर दो के जीर्ण शीर्ण भवन में चलता था. नये थानों के भवनों के उद्घाटन के समय महिला थानाध्यक्ष मंजू देवी, अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नगर थानाध्यक्ष इन्सपेक्टर सुबोध कुमार और एएसपी कार्तिकेय शर्मा सहित पुलिस के जवान मौजुद रहें.

You might also like

Comments are closed.