Abhi Bharat

सीवान : अंकपत्र पाते ही ओडीएल-डीएलएड प्रशिक्षुओं के चेहरे पर तैरी मुस्कान

चमन श्रीवास्तव

सीवान में डीएलएड-ओडीएल मोड के सत्र 2016-18 के नव प्रशिक्षुओं के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. इस दिन डायट की प्राचार्या सबिता कुमारी के निर्देश पर संबंधित संस्थान के वरीय लिपिक ब्रजेश्वर कुमार ने शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को अंकपत्र हस्तगत कराया. अंकपत्र पाते ही सभी प्रशिक्षु शिक्षकों के होठों पर मुस्कान तैर गई.

इस दौरान डायट के वरीय व्याख्याता अरविंद कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षण के दौरान सीखी गयी बातों को विद्यालय में उपयोग करने की सलाह दी. वहीं अंक पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक अविनाश कुमार, संजय कुमार ठाकुर, ललित नारायण सिंह संतोष कुमार सिंह, नंदकिशोर यादव आदि ने कहा कि पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान संस्थान के व्याख्याता हृदयानंद सिंह, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, अरविंद कुमार सिंह, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, सुकेश पांडेय आदि के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को भरपूर सहयोग प्रदान किया गया. जिसके लिए तमाम प्रशिक्षु शिक्षक आजीवन आभारी रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सत्र 2013-15 बी के प्रशिक्षणार्थियों का अंक पत्र वितरित किया गया था. जबकि सत्र 2013-15 ए का अंकपत्र नहीं मिलने से शिक्षकों में खासी नाराजगी है. वहीं आज सत्र 2017-18 के नव प्रशिक्षुओं को अंक पत्र वितरण किया जाएगा.

25 नवंबर तक अंकपत्र देने का हाईकोर्ट का आदेश :

उच्च न्यायालय पटना ने बिहार बोर्ड व एससीईआरटी को 25 नवंबर तक सभी शिक्षकों को अंक पत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि वर्षों से लंबित डीएलएड-ओडीएल की परीक्षा विगत वर्ष 2018 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की गई थी. ठीक एक साल तक इस अंकपत्र के लिए शिक्षकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. इसके लिए सड़क से न्यायालय तक का रास्ता अपनाना पड़ा है.

फिक्सेशन के लिए डीपीओ से मिलेंगे शिक्षक :

अंकपत्र मिलने से डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों के फिक्सेशन का रास्ता साफ हो गया है. इस पर शिक्षकों ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वर्तमान इंडेक्स के तहत लेवल-2 में फिक्सेशन के लिए शीघ्र डीपीओ स्थापना से मिलकर पत्र निर्गत कराया जाएगा. इससे शिक्षकों के वेतन में प्रतिमाह सात-आठ हजार की बढ़ोतरी हो जाएगी. फिलहाल, शिक्षक अप्रशिक्षित का दंश झेल रहे हैं.

अंकपत्र में त्रुटि सुधार के लिए चार दिसंबर तक मौका :

एससीईआरटी ने प्रशिक्षुओं के अंकपत्र में त्रुटियों को सुधारने के लिए 4 दिसंबर तक का मौका दिया है. इसके लिए निदेशक विनोद कुमार सिंह ने संबंधित संस्थानों के सभी प्राचार्य/ प्राचार्या को पत्र जारी कर अंकपत्र में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन प्राप्त करने का आदेश दिया है. संबंधित प्रशिक्षुओं से 30 नवंबर तक संबंधित संस्थानों में जमा करना सुनिश्चित करेंगे.

You might also like

Comments are closed.