सीवान : ‘सीवान ब्लड डोनर क्लब’ ने ‘थैलासीमिया’ पीड़ित ढाई वर्षीय मासूम सूर्य को लिया गोद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में जरुरतमंदो को रक्त दान करने वाले चर्चित संगठन सीवान ब्लड डोनर क्लब ने एक और सराहनीय कार्य किया है. क्लब ने थैलासीमिया नामक गंभीर बिमारी से ग्रसित एक ढाई वर्ष के बच्चे को गोद लिया है और बच्चे के इलाज के साथ साथ उसे ससमय रक्त दान देने का जिम्मा लिया है.
बता दें कि सीवान के सिसवन प्रखंड के रामगढ निवासी दिवाकर उपाध्याय के पौत्र व कुमार राजन उपाध्याय का ढाई वर्षीय मासूम पुत्र सूर्य उपाध्याय थैलासीमिया से पीड़ित है. जिस कारण मासूम सूर्य को बराबर बल्ड की आवश्यकता पड़ती है. जिसको लेकर उसका पूरा परिवार काफी परेशान रह रहा था. जब सीवान ब्लड डोनर क्लब को इसकी सूचना मिली तो क्लब के सदस्यों ने आपस में मंत्रणा कर एक सकारात्मक पहल करते हुए आगे बढ कर सूर्य उपाध्याय को गोद ले लिया. अब सूर्य उपाध्याय के लिए आवश्यक बल्ड की व्यवस्था सीवान ब्लड डोनर क्लब के सदस्यो के द्वारा की जायेगी. बुधवार को क्लब के सदस्यों ने सीवान सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पहुंच कर सूर्य उपाध्याय को गोद लेने की सभी प्रक्रिया को पुरी करते हुए अपने दायित्व को पूरा किया.
वहीं इस क्लब के संयोजक निलेश वर्मा नील ने बताया कि थैलासीमिया बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला एक रक्त-रोग है. इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है. जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते हैं. इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है. इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है. जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है. इस मौके पर क्लब के संयोजक नीलेश वर्मा नील सहित पंकज कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र पर्वत व सतीश पाण्डेय मौजूद रहें.
Comments are closed.