सीवान : एसआईटी ने मूर्ति चोर गिरोह के सरगना समेत तीन को दबोचा, चोरी की 11 मूर्तियां बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सीवान एसपी नवीन चंद्र झा द्वारा गठित पुलिस एसआईटी की टीम ने मूर्ति चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी की मूर्तियां भी बरामद हुई हैं.
शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि विगत दिनों असांव थाना क्षेत्र से हुई मूर्तियों की चोरी के मामले में अनुसंधान कर रही पुलिस को मूर्ति चोर के सरगना रूपेश राय द्वारा अपने साथियों के साथ चोरी की मूर्तियां बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाने की सूचना मिली. जिसके बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने एसआईटी की टीम को अनुसंधान में लगाया. अनुसंधान के क्रम में एसआईटी की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान असांव के मनिया गांव में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को मूर्तियों के साथ पकड़ लिया गया.
पकड़े गए लोगों में गिरोह का सरगना व असांव के शंकरपुर निवासी रुपेश राय, महादेवा ओपी क्षेत्र के हकाम निवासी विश्वकर्मा सिंह का पुत्र मनीष कुमार और बड़हरिया के मदरजिनी निवासी आलोक कुमार हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 मूर्तियां व एक पद चिन्ह बरामद किया. वहीं उनकी मोटरसाइकिल वही पचरुखी थाना क्षेत्र से लूटी हुई निकली. फिलहाल, तीनो अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.
Comments are closed.