Abhi Bharat

सीवान : श्यामपुर बाजार आभूषण दुकान लूटकांड मामले में तीन अपराधी धरायें

मोनू गुप्ता

सीवान पुलिस ने गत 8 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुुुर बाजार में आभूषण और बर्तन की दुकान पर लूट के प्रयास मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और गोलियों के साथ-साथ लूट में प्रयोग हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और 5000 नगद रुपए वह मोबाइल बरामद की है.

बता दें कि गत 8 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार स्थित नन्हें ज्वेलर्स एंंड बरतन दुुकान पर 6 की संख्या में आए अपराधियों ने धावा बोलकर दुकानदार को कब्जे में लेकर लूटपाट की कोशिश की थी. इस दौरान दुकानदार ने विरोध करते हुए वह शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोगों की भीड़ ने अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी.

लोगों की पकड़ से जहां चार अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं एक अपराधी की लोगों की पिटाई से मौत हो गई जबकि एक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वही घटना के बाद से पुलिस लगातार अनुसंधान में कार्यरत थी जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन अन्य लुटेरों को भी पकड़ लिया.

सोमवार को सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी में से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी कृष्ण कुमार उर्फ सोनू, नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी गोलू कुमार उर्फ करीमन और दरौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी रोहित कुमार यादव हैं. एसपी ने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है इनके विरुद्ध गोपलगंज में भी लूट के मामले दर्ज हैं.

You might also like

Comments are closed.