सीवान : शादी समारोह के दौरान गोलीबारी, युवक को लगी गोली

अभिषेक श्रीवास्तव
https://youtu.be/eP6L_OBvRIY
सीवान में रविवार को देर रात एक युवक को शादी समारोह में गोलीबारी के दौरान गोली लग गई. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मुहल्ले की है.
बताया जा रहा है कि युवक का नाम इरफान है जो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव का रहने वाला है और वह अपने मौसा के घर शादी समारोह में आया था. शादी समारोह में ही किसी बात को लेकर गोली चल गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में मौसेरे भाई सोनू ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया और भर्ती का कर मीडिया बयान देने के बाद सोनू फरार हो गया. सोनू ने बताया कि वह और इरफान बाइक से पेप्सी लेने जा रहे थे तभी रास्ते मे पानी टंकी के समीप किसी ने उसे गोली मार दिया.
वहीं घायल इरफान को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. एएसपी ने बताया कि शादी समारोह में गोली चली है और आगे अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed.