Abhi Bharat

सीवान : रक्तदान पर आधारित फ़िल्म दान की हुई शूटिंग

राहुल कुमार सोनी

सीवान के रामगढ़ गांव एवं बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में ‘बेटी पढ़ाओ’ और रक्तदान पर आधारित हिंदी शार्ट फिल्म ‘दान’ की शूटिंग बड़े हर्ष के साथ हुई. बुल्ला टॉकीज के बैनर तले अभिनेता और फिल्ममेकर राजू उपाध्याय के निर्देशन में बन रही शॉर्ट फिल्म की शूटिंग देख ग्रामीणों में फिल्म के विषय को देख उत्साह देखने को मिला.

इस फिल्म में अभिनेता राजू उपाध्याय, संतोष पाठक और बाल कलाकार विधि पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बाल कलाकार विधि पाठक की भूमिका फिल्म में अभिनय के अमिट छाप छोड़ने में सफल है. निर्देशक राजू उपाध्याय के अनुसार दान के तहत ‘बेटी पढ़ाओ’ और ‘खून दान’ के प्रेरणा के उद्देश्य से बनाई जा रही है. फिल्म की कहानी जाने माने लेखक ‘बृज भूषण चौबे’ ने लिखी है.

इस फिल्म के सिनेमाटोग्राफर ‘विद्यानाथ भारती’ सह निर्देशक ‘सुभाष कुमार’ ने किया, ‘सिवान ब्लड डोनर क्लब’ से इसके संस्थापक सह संयोजक नीलेश वर्मा “नील”, अमित सोनी, धर्मेन्द्र पर्वत, राजेश प्रसाद, कुमार प्रशांत सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

You might also like

Comments are closed.