सीवान : महाराजगंज में शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा का हुआ शिलान्यास

शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में रविवार को अखिल भारतीय धानुक महासंघ द्वारा शहीद रामफल मंडल के सम्मान में रगडगंज मुख्य मोड़ पर शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शहीद की प्रतिमा का शिलान्यास महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह के कर कमलो द्वारा हुआ. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमनारायण साह ने कहा कि रामफल मंडल आजादी के आंदोलन में बिहार के सपूत थे. शहीद रामफल मंडल 1942 के क्रांति के अग्रदुत थे उन्होंने भारत माता की गुलामी की जंजीरो से मुक्त कराने मे जानो की बाजी लगाई थी. उन्होंने जीते जी अपने स्वाभिमान पर कभी आँच नहीं आने दिया अंग्रेजो के सामने फाँसी के तख्ते पर झुल गए लेकिन अपने विचारों से डिगे नहीं. अमर शहीद रामफल मंडल वर्तमान बिहार के 1942 क्रांति के प्रथम बिहारी सपूत थे.
मौके पर धानुक संघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार महतो, मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद, कार्तिक प्रसाद, कमल महतो, अनिल कुमार मंडल, मोतीलाल महतो, शिव जी प्रसाद, राजेश प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद व सर्वजीत कुमार आदी लोग उपस्थिति थे.
Comments are closed.