सीवान : जिला परिषद कैम्पस में पानी लदे पिकअप ने सात वर्षीय बच्चे को कुचला, मौत के बाद बवाल

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को सड़क हादसे में एक सात वर्षीय बच्चे की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित जिला परिषद कैम्पस में घटी. जहां जिला परिषद में पानी देने आए एक निजी पानी कम्पनी की गाड़ी ने बच्चें को कुचल दिया.
बताया जाता है कि जिला परिषद में एक निजी पानी कम्पनी की पिकअप वैन पानी जार की आपूर्ति करने आई थी. वहीं जिला परिषद के समीप के दलित बस्ती निवासी शम्भू बांसफोर का सात वर्षीय लड़का रंजन बांसफोर जिला परिषद कैंपस में खेल रहा था. पानी जार की आपूर्ति करने के बाद पिकअप चालक ने एक झटके से पिकअप को स्टार्ट कर रिवर्स गियर में बैक किया जिससे रंजन पिकअप की चपेट में आ गया और फिर पिकअप चालक उसी दरम्यान पिकअप को आगे बढ़ाते हुए निकल गया. जिससे पिकअप के नीचे आये रंजन के गर्दन की हड्डी चक्के से पीस गयी और और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद से पिकअप चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर जमकर उत्पात मचाया. लोगों ने जिला परिषद के गेट को भी तोड़ने की कोशिश की. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश कुमार मिश्र और नगर थाना की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.
गौरतलब है कि जिले के रिहायशी इलाकों में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से मिनिरल वाटर प्लांट लगाकर पानी का कारोबार किया जा रहा है. वहीं सदर भाजपा विधायक का भी एक पानी का प्लांट है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद पानी की पिकअप मालवीय नगर मुहल्ले की तरफ फरार हुई.
Comments are closed.