Abhi Bharat

सीवान : जदयू विधायक कविता सिंह के पति अजय सिंह की पीएचडी परीक्षा हॉल से ली गयी सेल्फी वायरल, अजय सिंह ने मीडियाकर्मियों और राजद को बताया जिम्मेवार, वीसी ने दिए जांच के आदेश

एन के भोलू / सन्नी भगत

https://youtu.be/oUV5g3PVEZU

सीवान के दरौंदा से जदयू विधायक कविता सिंह के पति और राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने पीएचडी परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल से ली गयी अपनी सेल्फी के लिए राजद की साजिश और मीडियाकर्मियों को जिम्मेवार बताया है.

www.abhibharat.com से बात करते हुए अजय सिंह ने कहा कि परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा समाप्ति के बाद कुछ मीडियाकर्मी परीक्षा केंद्र आये थे और उन्होंने ही यह तस्वीर खिंची थी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो गयी उन्हें नहीं पता. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी इस तस्वीर के पीछे राष्ट्रीय जनता दल को साजिश बताया. उन्होंने कहा कि राजद के लोग इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालकर उनके खिलाफ कमेंट कर रहे हैं. अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में कोई दबंग नहीं है और न ही परीक्षा में कोई गड़बड़ी कर सकता है.

बता दें कि अजय सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर उस वक्त की है जब अजय सिंह 4 फरवरी को छपरा के राजेंद्र कॉलेज में पीएचडी की परीक्षा देने गए थे. तस्वीर परीक्षा हॉल के अंदर की है. जिसमे अजय सिंह के पीछे बेंच पर अन्य परीक्षार्थी भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर देखने में किसी दूसरे के द्वारा खिंची होने के बजाय सेल्फी (खुद से खिंची गयी तस्वीर) जैसी दिख रही है.

वहीं मामले के मीडिया में आने के बाद जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के कुलपति ने पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र-छात्राओं के द्वारा मोबाइल उपयोग करते हुए तस्वीर को काफी गंभीर विषय भी बताया है. उन्होंने कहा है कि वे इस मामले की जांच कराएंगे और अगर यह सेल्फी परीक्षा केंद्र के अंदर की पाई जाती है तो निश्चित तौर पर पीएचडी की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी.

You might also like

Comments are closed.