Abhi Bharat

सीवान : जिला लोजपा के प्रखंड अध्यक्षों का हुआ चयन, बिहार प्रदेश महासचिव मुजफ्फर इमाम व जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने जारी की सूचि

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को लोक जनशक्ति पार्टी की एक बैठक सीवान नगर स्थित पत्रकार भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने की.

इस अवसर पर लोजपा बिहार प्रदेश महासचिव सह प्रभारी चंपारण जिला मुज़फ्फर इमाम उपस्थित रहें. जिला कमेटी की बैठक का मुख्य मुद्दा नई गठित कमेटी का जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची को प्रकाशित करना और जिले के लोगों को इस से अवगत कराना रहा. इसमें मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष हैदर अंसारी, बाबू लाल यादव मास्टर, देव वर्मा, जिला महासचिव मनोज कुमार सिंह, बादशाह साहनी, योगेंद्र सिंह, चंद्रमा प्रसाद सिंह, जिला सचिव सुरेंद्र पासवान, इरशाद अली, गुड्डू रामानंद राम, प्रभु नाथ शर्मा, संगठन सचिव ध्रुवनाथ मांझी, मौजाहीम मियां, प्रखंड अध्यक्षों की सूची गुठनी में सुभाष प्रसाद, मैरवा में पवन कुमार, दरौली में जयनंदन सिंह, नौतन में राजाराम पांडेय, जीरादेई मे रत्नेश पांडेय एवं सीवान सदर प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान, पचरुखी के मोहम्मद शहाबुद्दीन, दरौंदा के साहिब सिंह पटेल, महाराजगंज में परमानंद यादव, भगवानपुर हाट प्रखंड में हसनैन खां मुखिया, नवीगंज में तारकेश्वर पडित, गोरियाकोठी में मायानंद शर्मा, बड़हरिया में संजीत सिंह डब्ल्यू, सिसवन प्रखंड में काशीनाथ सिंह, बसंतपुर प्रखंड में प्रमोद सिंह हैं.

सूची को जारी करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को शीत किया गया है कि अप्रैल महीने के अंत तक पंचायत अध्यक्ष तथा पांच हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया. इस अवसर पर मौलाना इश्तियाक अली, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, रामाशंकर सिंह, अनिल पांडेय, अनीश कुमार, नीतीश कुमार व गुड्डू सिंह आदि लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.