Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज नगर पंचायत में शहरी आवास योजना के तहत 1557 आवासविहिनों का चयन

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत के तहत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत में 1557 परिवारों को जिनके पास छतदार मकान नहीं हैं. वैसे परिवारों को इस योजना के तहत चयनित किया गया हैं. जिनमें से कुछ लाभांवित को स्पाॅट वेरीफिकेशन कर उनके खाते में प्रथम किश्त की राशि डाल दिया गया हैं और जो बाकी बचे चयनित लाभुक हैं उनका भी स्पाॅट वेरीफिकेशन का कार्य शुरु हो गया हैं.

किनको लाभ मिलेगा

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ छतविहीन परिवार को मिलेगा. जैसे खपरैल का मकान, करकट का मकान या पक्का का मकान हो लेकिन उस पर छत नहीं हो.

आवश्यक कागजात

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के चयनित लाभुवको को भूमि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैक खाता, 2011 के जनगणना के एसीसी का नम्बर और चयनित लाभुक के पास पहले से छतदार एवं पक्का मकान नहीं होना चाहिए.

दण्ड का हैं प्रवधान

इस योजना में किसी तरह के गड़बड़ घोटाला होने पर दण्ड का प्रवधान हैं. किसी लाभुक द्वारा गलत जानकारी पर इस योजना के लाभ ले लिया हैं तो पकड़े जाने पर कडे दण्ड प्रवधान है.

क्या कहते हैं अधिकारी

महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवकुमार ठाकुर का कहना है कि नगर मे जीन लोगों का प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में चयनित हुए है उन लाभविकों का गहन जांच पड़ताल का कार्य चल रहा हैं. जांच पड़ताल में सही एवं योग्य पाए गये तो लाभार्थी का किश्तों की राशि जारी की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.