सीवान : मैरवा में ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत

नीलेश श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. जहां सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ स्थित शाही पेट्रोल पंप के पास की है.
बताया जाता है कि छात्रा अपने घर से पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी. शाही पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर करने के दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे उसकी साइकिल में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा अपने साइकिल समेत करीब 10 फुट ऊपर फेंका गयी और नीचे गिरते हैं उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
मृत्त बच्ची की पहचान थाना क्षेत्र के बरासो गांव की 14 वर्षीय छात्रा फरहीन के रूप में हुई है जो 9वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है. फिलवक्त, घटना की सूचना मिलने के बाद मैरवा पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी है.
Comments are closed.