Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल मानव श्रृंखला कार्यक्रम का किया प्रचार

चमन श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला निर्माण के लिए जागरुक किया.

बता दें कि इस प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल रहें. बाल विवाह व दहेज प्रथा के इस बड़े अभियान के तहत मानव श्रृंखला को सफल बनाने के समर्थन में मध्य विद्यालय जीरादेई के प्रांगण में बच्चों को दहेज नहीं लेने की शपथ दिलाई गई. बालिकाओं ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि “मैं शपथ लेती हूँ कि समाज से दहेज प्रथा को समाप्त करके रहूंगी. मैं सूर्य को साक्षी मानकर शपथ लेती हूं कि बाल विवाह प्रचलन का खात्मा करके रहूंगी. मैं शपथ लेती हूं कि बेटियों को अभिशाप व अत्याचारों की बेड़ियों से मुक्त कर के रहूंगी. मैं शपथ लेती हूं कि अब कोई भी बेटी दहेज की बलि नहीं चढ़ेगी. मैं शपथ लेती हूं कि न दहेज लूंगी और न दहेज देनेे दूंगी.”  तत्पश्चात मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया. संकुल समन्वयक जुनेद अली ने इन कुरीतियों को समाज का बदनुमा दाग बताया. इस कलंक से मुक्ति के लिए उन्होंने शिक्षकों व बच्चों को ससमय मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की.

मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेश पांडेय, काशीनाथ सिंह, वीनस दीक्षित, सुधीर कुमार शर्मा, किरण कुमारी, पिंकी देवी, सुमन कुमारी, रीता कुमारी, सीमा कुमारी, सिट्टू कुमारी, उर्मिला कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.