Abhi Bharat

सीवान : पैसा नहीं देने पर विद्यालय के प्रधान लिपिक ने छात्रा के साथ किया दुर्व्यवहार, लोक शिकायत में दर्ज हुआ मामला

शाहिल कुमार

सीवान की महाराजगंज मुख्यालय में एक स्कूली छात्रा के साथ स्कूल के प्रधान लिपिक द्वारा छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला शहर के बीचोबीच हृदय स्थली में बसा उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल का है.

बताया जाता है कि स्कूल की छात्रा व शहर के पसनौली निवासी बेचू प्रसाद की पुत्री सीता कुमारी ने स्कूल के प्रधान लिपिक संजीत कुमार द्विवेदी पर पैसे नहीं देने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता सीता ने बताया कि वह इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में पास हुई है और वह जब स्कूल में एसएलसी व मार्क्सशीट लेने के लिए गई तो प्रधान लिपिक संजीत कुमार द्विवेदी ने उससे रुपये की मांग की. जब उसने रुपये देने से इंकार किया और कहा कि इसके लिए पैसा नहीं लगता है तो लिपिक ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया.

लिपिक के इस व्यवहार से नाराज छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने भी उसकी शिकायत पर कोई करवाई करने के बजाय मामले की अनदेखी कर दी. दुर्व्यवहार किये जाने से नाराज छात्रा सीता ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है तथा इस मामला को दर्ज करा दोषी के विरुद्ध करवाई की मांग की है. सीता के इस साहसी कदम पर और कई छात्र-छात्राओं ने प्रधान लिपिक द्वारा रुपये लेने की शिकायत की है.

बताते चलें कि स्कूल शहर क्षेत्र में होने को लेकर कईं छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि शहर के ह्रदय स्थली में बसे और सबसे पुराना स्कूल होने के कारण वे अपने बच्चों का एडमिशन इस स्कूल में कराते है. यहाँ एडमिशन में भी रुपये ज्यादा लिए जाते है. नवम वर्ग में 6 सौ बच्चे की बैठने की कैपिसिटी इस स्कूल में है और अभी तक 8 सौ 52 बच्चों का नामांकन किया जा चुका है. नामांकन शुल्क 2 सौ 70 रुपये के बजाय 3 सौ से 5 सौ रुपये तक की वसूली की गई है.

गौरतलब है कि विद्यालय में पिछले वर्ष भी फॉर्म भरने में अधिक रुपये लेने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था. उधर, छात्रा की शिकायत पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने प्रधान लिपिक को शनिवार को हाजिर होने का निर्देश दिया है. वहीं इस सम्बंध में स्कूल के हेडमास्टर राम प्रवेश पांडेय ने बताया कि छात्रा ने लिपिक के खिलाफ कोई भी शिकायत उनसे नहीं किया है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के नोटिश के बाद उन्हें इस घटना की जानकारी हुई है. वे अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रहें हैं.

You might also like

Comments are closed.