सीवान : बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली बच्चों का जत्था वैशाली रवाना
चमन श्रीवास्तव
सीवान में ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक चेतना लाने और समझने के उद्देश्य से शुक्रवार को सीवान सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय रेलवे कॉलोनी के 41 छात्र-छात्राओं का जत्था शैक्षिक परिभ्रमण के लिए वैशाली रवाना हुए. इस मौके पर पर्यटक वाहन को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार वर्मा, बीआरपी रितेश कुमार, संकुल समन्वयक मो ओबैदुल व सामाजिक कार्यकर्ता पंचदेव राम ने संयुक्त रूप से रवाना किया.
उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक व सांस्कृतिक सौंदर्य से ओत-प्रोत वैशाली में अवस्थित कृषि विश्वविद्यालय पूसा, महावीर के जन्मस्थली कुण्डग्राम, अशोक स्तम्भ, भवन पोखर मंदिर, वैशाली म्यूजियम, वैशाली गढ़ एवं बौद्ध स्तूप के अलावा कई अन्य ऐतिहासिक धरोहरों के विषय में स्कूली बच्चों को ज्ञान अर्जित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. बीआरपी रितेश कुमार ने बताया कि ऐतिहासिक स्थलों के परिभ्रमण से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है. उन्हें भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा.
मौके पर सचिव यशोमति देवी, वीएसएस सदस्य सीता देवी व शीला देवी, शिक्षक ध्रुवजी प्रसाद, शिक्षिका कालिन्दी उपाध्याय व कौसर सहित विद्यालय के 48 सदस्यीय शैक्षणिक दल मौजूद थे.
Comments are closed.