सीवान : दो साल से सऊदी अरब के जेल में बंद है सत्येन्द्र, वापसी के लिए परिजन दर-दर लगा रहें गुहार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के एक युवक के सऊदी अरब के जेल में दो साल से बंद होने का मामला सामने आया है. वहीं युवक के परिजन उसकी घर वापसी के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर विदेश मंत्रालय तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन कहीं से किसी प्रकार की अब तक मदद नहीं मिली है.
बताया जाता है कि सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पचौरा गांव निवासी बाबूलाल चौधरी के सबसे छोटे पुत्र सत्येन्द्र कुमार चार वर्ष पूर्व अपने परिवार के माली हालात को ठीक करने के लिए गल्फ के साउदी अरब मे गए. तब परिवार के लोगों मे खुशी छा गयी थी कि अब हमलोगों के दु:ख के बदल छट जाएंगे व अपनी भी सब स्थिति ठीक हो जायेगी. सत्येन्द्र ने वहां ट्रेक्टर चालक के रूप मे अपना कार्य शुरू किया. दो वर्षों तक उसने अच्छा से कार्य किया. लेकिन दो वर्ष के बाद वहां के कम्पनी द्वारा जारी की गयी ड्राविंग लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी. जब इसकी जानकारी सत्येन्द्र चौधरी ने अपने कम्पनी के अधिकारियों को दी तो कहा गया कि आप गाड़ी चलायें एक दो दिन मे नया लाइसेंस बन जायेगा. इसी बीच सत्येन्द्र चौधरी को वहां किसी दुर्घटना के मामले मे आभा कासिम के जेल मे भेज दिया गया. तब से आज तक सत्येन्द्र उस जेल मे बन्द है. अब कम्पनी भी यह कहने लगी है कि हमने लाइसेंस देने की कोई बात नही कही थी.
सत्येन्द्र चौधरी की पत्नी डिम्पल यादव के द्वारा लगभग तीन माह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व सीवान के जिलाधिकारी को एक-एक आवेदन दे कर अपने पति की रिहाई की गुहार लगायी गई थी. लेकिन अभी तक कोई पहल नही किया जा सका. नतीजतन, परिवार के सदस्यों की हालात लगातार खराब होते जा रही है. पत्नी डिम्पल व पांच वर्षीय बेटी की दशा भी खराब हो गयी है. परिवार के समक्ष अब भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है.
Comments are closed.