सीवान : बिहार दर्शन पर सुरापुर छपिया के स्कूली बच्चों का दल वैशाली रवाना
चमन श्रीवास्तव
सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सुरापुर छपिया में शनिवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं का परिभ्रमण दल वैशाली के लिए एक दिवसीय दौरे पर रवाना हुआ.
बता दें कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आभा वर्मा ने एक निजी बस में सवार 45 छात्र-छात्राओं के जत्था को हरी झंडी दिखाकर मंगलमय यात्रा की कामना के साथ रवाना किया. उन्होंने बताया कि बच्चों को किताबी कीड़ा होने के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल का परिभ्रमण करने से शैक्षणिक, बौद्धिक व मानसिक विकास में गुणात्मक परिवर्द्धन होता है. वहीं छात्र-छात्राओं के चहेते शिक्षक गौतम मांझी ने बताया कि वैशाली के बुद्धा रेलिक स्तूप, अभिषेक पुष्करिणी, विश्व शांति स्तूप, कोल्हुआ वैशाली स्तंभ, प्राकृत जैन शोध संस्थान, बसाढ़ बासोकुंड जैन मंदिर आदि का अवलोकन करेंगे तथा उसके ऐतिहासिक महत्व को समझेंगे.
कई बच्चें पहली बार ऐतिहासिक परिभ्रमण पर अपने अनुभवों की छटा बिखेरने निकले हैं, जो सभी उत्साह से लबरेज दिखें. परिभ्रमण दल के साथ निलम कुमारी, आशा कुमारी, सरोज तिवारी, हरिकेश यादव, नाशेरा खातुन, भावना श्रीवास्तव शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि शामिल थे.
Comments are closed.