Abhi Bharat

सीवान : बैंक गेट पर नहीं था कोई गार्ड, उचक्कों ने महिला से 42 हजार रुपये छीने

मोनू गुप्ता

सीवान में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को शहर के पटेल चौक स्थित सेंट्रल बैंक के गेट से निकल रही एक महिला का अपराधियों ने सरेआम 42 हजार रुपया छीन लिया. घटना के वक्त महिला ने काफी हल्ला हंगामा किया, लेकिन बैंक गेट पर कोई गार्ड तक उपलब्ध नहीं था. नतीजतन, अपराधी रुपये छीन आराम से फरार हो गए.

बताया जाता है कि सीवान नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी दयाशंकर प्रसाद की पत्नी लालमी देवी अपनी बेटी की अगले माह में होने वाली शादी के खर्च के लिए सेंट्रल बैंक से अपने खाता से रुपया निकालने आयी थी. बैंक से 42 हजार रुपये निकाल वे जैसे ही बैंक गेट से बाहर निकलने आयी एक गेट के पास पहले से घात लगाए उचक्कों ने उनसे रुपयो भरा बैग छीन लिया. बैग छीने जाने का विरोध करते हुए लालमी देवी ने काफी शोर भी मचाया लेकिन उनकी मदद को कोई नहीं आया और उचक्के रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. बैंक गेट पर उस समय एक भी गार्ड भी मौजूद नहीं था.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने बैंक के अंदर जाकर बैंक के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो बैंक कर्मियों ने पत्रकारों के सतज अभद्रता का व्यवहार करते हुए उन्हें बैंक से बाहर निकाल दिया. साथ ही साथ यह कहा कि कोई कैमरा में फोटो तक नहीं लेगा. इस पूरे मामले में बैंक की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है क्योंकि एक तरफ बैंक के गेट पर कोई गॉड नहीं था वही दूसरी तरफ गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरा का लेंस भी दीवार की तरफ घुमा हुआ था. यह सारी परिस्थितियां बैंक की लापरवाही खुलकर बयां कर रही हैं. वही जांच करने आए नगर थाना के अधिकारी ने भी इसे बैंक की लापरवाही का मामला बताया.

You might also like

Comments are closed.