सीवान : चर्चित पप्पू यादव हत्या कांड में एक आरोपी रॉबिन यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बीते मंगलवार की शाम हुए एक 16 वर्षीय किशोर पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में सोमवार को हत्याकांड के नामजद दो अभियुक्तों में से एक रॉबिन ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया.जिसके बाद से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
बता दें कि विगत 12 दिसंबर की देर शाम शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र नई बस्ती महादेवा मालवीय नगर कॉलोनी में थाना क्षेत्र के ही अहिर टोली निवासी 16 वर्षीय पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की इस घटना में मृतक के परिजनों द्वारा मृत्तक के दो साथियों रॉबिन यादव और करन को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद से दोनों नामजद अभियुक्त अपने अपने घरो से सपरिवार फरार चल रहे थे.
वहीं पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी और अब दोनों के घर के कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट में प्रेयर करने वाली थी. इस बात की भनक लगने के बाद रॉबिन यादव ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया. हालाकि अभी काण्ड का मुख्य अभियुक्त करन फरार ही हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बढती पुलिस दबिश के कारण करन भी मंगलवार को कोर्ट में आत्म समर्पण कर सकता है.
Comments are closed.