सीवान : सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, विरोध में लोगों ने किया रोड जाम
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव के पास घटी. मृतक की पहचान जसौली गांव के ही 65 वर्षीय शिवरतन प्रसाद के रूप में की गई. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रख रोड जाम कर जमकर हंगामा किया.
बताया जाता है कि सोमवार की शाम पचरुखी के जसौली गांव में तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्ध को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं वृद्ध को कुचल कर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक का नाम शिवरतन प्रसाद है जो जसौली का ही रहने वाला था. हादसा रोड क्रॉस करने समय हुआ.
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को जसौली के पास जाम कर दिया. लोग मुआवजा और ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. वहीं घटना और सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पचरुखी पुलिस ने लोगो को किसी तरह समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
Comments are closed.