सीवान : नारकीय कुंड में तब्दील हुआ जदयू नेता मंसूर आलम के घर जाने का रास्ता
अभिषेक श्रीवास्तव
कभी सूबे की सत्तारूढ़ दल का जिले में कमान संभालने वाले चर्चित नेता और सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष मंसूर आलम आज शासन और प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. इस बात का उदाहरण है मंसूर आलम के सदर प्रखंड के मोहिद्दीनपुर गांव स्थित आवास के चारो तरफ से नारकीय कुंड से घिर जाना.
बता दें कि जिला मुख्यालय के श्रीनगर से अयोध्यापुरी होते हुए मोहिद्दीनपुर जाने वाली सड़क पर पिछले एक साल से गंदे पानी का जल जमाव है. इसी सड़क से होकर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व सीवान जिला जदयू के अध्यक्ष रह चुके मंसूर आलम के घर जाने का रास्ता है. नतीजतन, मंसूर आलम के घर जाने के लिए लोगों के साथ साथ खुद मंसूर आलम और उनके परिवार के सदस्यों को इस नारकीय कुंड की बैतरनी पार कर आना-जाना पड़ता है.
वहीं मंसूर आलम का कहना है कि इस रोड पर पानी के निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है लिहाजा लोगों के घरों का गंदा पानी बीच सड़क पर लग रहा है जो कि नारकीय कुंड में तब्दील होता जा रहा है. मंसूर आलम कका कहना है कि इसके लिए वे शासन-प्रशासन के सभी लोगों को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंसूर आलम कहते हैं कि इसी सड़क से गांव के मस्जिद जाने का भी रास्ता है जिस कारण नमाजियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उधर, सूत्रों की माने तो सड़क पर पानी बहने वाले लोग मंसूर आलम के विरोधी हैं और जानबूझकर वे सड़क पर गन्दे पानी को निकाल रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि मंसूर आलम की राजनीति के कारण उनके गांव के कई लोग उनसे खफा हैं और इन्ही लोगों ने सड़क को नारकीय कुंड में तब्दील कर दिया है.
Comments are closed.