Abhi Bharat

सीवान : राजद ने काला दिवस के रूप में मनाई नोटबंदी की बरसी, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद की हुयी घर वापसी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को नोटबंदी की बरसी के अवसर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा स्थानीय समाहरणालय के समक्ष काला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परमात्मा राम ने की.

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि 8 नवंबर 2016 को रात्रि 12:00 बजे 500 और 1000 के नोटों की हत्या कर दी गई और कुछ दिनों के बाद 500 के नोटों का पुनर्जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण लाखो संगठित और असंगठित क्षेत्र के लोगों की नौकरियां चली गई. काला धन समाप्त करने के चक्कर में लाखों लोगों की गाढ़ी कमाई का अवमूल्यन हुआ. बैंकों की लंबी कतारों में सैकड़ों लोगों ने दम तोड़ दिया. किसानों की फसलों को ई खरीदने वाला नहीं था. सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली.

इस कार्यक्रम के दौरान ही पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद की यादव की पुन: राजद में घर वापसी हुई. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने माल्यार्पण कर इंद्रदेव प्रसाद का स्वागत किया. राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अधिवक्ता रश्मि कुमारी वीरेंद्र कुमार चौहान रविंद्र चौहान मोहम्मद उमर आलम तथा पंकज बाबू भी शामिल थे. वहीं इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि कुछ गलतफहमी के कारण मैं राजद से कुछ वर्षों तक आ लग रहा, अब मैं राजद में आ गया हूं. उन्होंने कहा कि मैं और मेरे समर्थक हमेशा राजद की नीतियों और सिद्धांतों को मानते रहेंगे.

बैठक को संबोधित करने वालों में रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, गोरियाकोठी विधायक सत्यदेव सिंह, पूर्व विधायक मानिक चंद्र राय, पूर्व जिप अध्यक्षा लीलावती गिरी, पूर्व नगर परिषद सभापति कृष्णा देवी, रेनू सिंह, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, इमरानुल्लाह, बबन यादव, शरीफ खान, अशोक राय, शैलेंद्र यादव, हरेंद्र सिंह पटेल, परवेज आलम, लल्लन यादव, कबीर यादव, संजय कुशवाहा, शरीक इमाम, राजेश्वर यादव, प्रमोद कुमार, एहतेशामुलहक सिद्दीकी, समीउल्ला सिद्दीकी, कमलेश बैठा, शंभु गुप्ता, अश्वत्थामा यादव, ओम प्रकाश यादव व धर्म नाथ यादव सहित कई लोग शामिल रहें.

You might also like

Comments are closed.