Abhi Bharat

सीवान : संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में मोबाइल शॉप पर रेड, एसपी के नेतृत्व में चार घण्टे तक चली रेड

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान से बड़ी खबर है. यहां संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में बुधवार की देर शाम एक मोबाइल शॉप में पुलिस की रेड पड़ी है. करीब चार घण्टे तक चली इस रेड का नेतृत्व स्वयं जिले के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने की. मामले में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ साथ एक संदिग्ध के गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

बताया जाता है कि बुधवार की शाम सात बजे के करीब नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड स्थित एक मोबाइल के शॉप में पुलिस की रेड हुई जिसका नेतृत्व एसपी नवीन चंद्र झा स्वयं कर रहे थे. सड़क के दोनों किनारे पुलिस की खड़ी गाड़ियों के बीच बड़े बड़े वेपर लाइट लगाकर पुलिस ने यह रेड मारी. देर रात 11 बजे तक चली इस रेड में कुछ बाहर के अधिकारियों की टीम के भी आने की सूचना है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेड में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप और एक कम्प्यूटर का हार्ड डिस्क जब्त किया है. वहीं दुकान से एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है. रेड में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एएसपी कांतेश कुमार मिश्र भी शामिल रहें. हालांकि इस छापेमारी के सम्बंध में पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

You might also like

Comments are closed.