सीवान : भंटापोखर पैक्स के अध्यक्ष पद पर रामायण सिंह परिवार का दबदबा रहा कायम, अमित सिंह दूसरी बार बने पैक्स अध्यक्ष
सीवान जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र के भंटापोखर पैक्स अध्यक्ष पद पर गुड्डन उर्फ अमित कुमार सिंह ने दूसरी बार बड़ी जीत हासिल की. अमित कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी मनोज कुमार सिंह को 486 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया. चुनाव में मनोज कुमार सिंह को कुल 148 मत मिला. वहीं अमित कुमार सिंह को 634 प्राप्त हुए.
पैक्स चुनाव में सफलता मिलने के बाद गुड्डन सिंह को अपनी थकान उतारने का मौका नहीं मिल रहा है. उनके कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ नाते-रिश्तेदार भी बधाइयां देने के लिए घर पहुंच रहे हैं. गुरुवार को भी शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने बधाई दी व फूल मालाओं से लाद दिया. चहल-पहल के बीच दूसरे दिन भी लोगों का स्वागत सत्कार चलता रहा.
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष गुड्डन सिंह ने कहा कि यह उनकी नहीं मतदाताओं की जीत है. उन्हें काम की बदौलत मतदाताओं ने पुनः मौका दिया है और वह इस पर मतदाताओं के बीच खड़े उतारने का प्रयास करेंगे.
मौके पर कई पंचायतों के मुखिया, सरपंच व विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी मिलने के लिए पहुंचे. बधाई देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र तिवारी, कृष्ण किशोर सिन्हा, लालबाबू चौधरी, दिनेश पटेल, हरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, महेश पांडेय, नागेंद्र भगत, दिलीप मांझी, खुशराज बैठा आदि प्रमुख थे.
आजादी के बाद से अब तक अध्यक्ष पद पर परिवार का दबदबा कायम
आजादी के बाद से गुड्डन सिंह के परिवार का पैक्स अध्यक्ष पद पर दबदबा आज भी कायम है. बता दें कि उनके दादा स्वर्गीय रामायण सिंह भंटापोखर पंचायत के पहले पैक्स अध्यक्ष थे. साथ ही वे एक बड़े समाजसेवी थे. उनके बाद इस पद पर उनके ही परिवार के स्वर्गीय हृदयानंद सिंह ने कमान संभाली थी. फिलहाल रामायण सिंह परिवार के स्वर्गीय सुभाष सिंह के पुत्र गुड्डन सिंह ने दूसरी बार चुनाव जीतकर अध्यक्ष पद की बागडोर अपने हाथों में संभाल रखी है. (चमन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.