Abhi Bharat

सीवान : सन 2014 से इराक में लापता है जीरादेई के तितरा गांव का राजू कुमार यादव, अनाथ छोटे भाई नीरज ने डीएम से मिलकर मदद की लगायी गुहार

अभिषेक श्रीवास्तव

इराक में हुए 39 भारतियों की हत्या काण्ड में बिहार के सीवान जिले से छ: लोगों के नाम आने के बाद से इराक में लापता हुए जिले के अन्य लोगों के परिजन काफी परेशान हो चले हैं. इन्ही में से एक हैं जीरादेई के तितरा गांव का राजू कुमार यादव. सन 2013 में सीवान से ईराक गएँ राजू कुमार यादव 2014 से लापता है.

बता दें कि सन 2013 में जीरादेई के तितरा गांव निवासी राजू कुमार यादव अपने घर और छोटे भाई नीरज कुमार यादव को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाने की गरज से ईराक में नौकरी करने गया. लेकिन एक साल बाद ही वह इराक में लापता हो गया. बाद में वहां आतंकवादियों द्वारा उसकी हत्या किये जाने की सुचना मिली. राजू और नीरज के सर से माँ-बाप का साया काफी पहले ही उठ चूका था. बड़े भाई के भी नहीं रहने की खबर मिलने के बाद छोटे भाई नीरज की पढाई लिखायी सब बंद हो गयी और वह अपना पैतृक गांव तितरा छोड़ कर महाराजगंज के फलपुरा गांव में अपने फुआ-फूफा के घर आकर रहने लगा.

बकौल नीरज उसके भाई की हत्या के बाद उसके फुआ, चाचा आदि के डीएनए का संप्ल लिया गया. इस वर्ष फ़रवरी माह में नीरज के डीएनए का सेम्पल भी विदेश मंत्रालय ने मंगाया. लेकिन उसके बाद से उसे कोई जानकारी नहीं. वहीं अब 39 भारतियों के एहात्य मामले ने नीरज के गम और दर्द को फिर से कुरेद दिया है. सरकार की तरफ से मदद की आस में नीरज ने गुरूवार को सीवान के डीएम महेंद्र कुमार से मिलकर उन्हें अपनी साड़ी आपबीती सुनाते हुए मदद की गुहार लगायी. जिसपर डीएम ने यथा संभव मदद का भरोसा दिलाया.

You might also like

Comments are closed.