सीवान : श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के कार्यकारी सचिव राजीव रंजन राजू ने दिया इस्तीफा
अभिषेक श्रीवास्तव
https://youtu.be/Fbj_XGE6HQ0
सीवान से बड़ी खबर है. जहां श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के कार्यकारी सचिव राजीव रंजन राजू ने इस्तीफा दे दिया है. राजीव रंजन राजू ने शनिवार को समिति के अध्यक्ष माननीय राम दयाल तिवारी को अपना त्यागपत्र सौपा जिसे अध्यक्ष ने अविलंब प्रभाव से स्वीकार कर कार्यालय को त्यागपत्र की प्रति भेजा.
बता दें कि कार्यकारी अध्यक्ष राजीव रंजन राजू ने अपने त्यागपत्र देने का कारण अपनी पारिवारिक और पेशागत व्यस्तता बताया है. वहीं उन्होंने स्वयंभू समिती के सदस्यों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे इमानदारी से काम करने का आग्रह किया. www.abhibharat.com से बात करते हुए राजीव रंजन राजू ने बताया कि अर्थ प्रबंधन पर यदि ध्यान दिया जाय तो आम लोगो से चंदा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने चौकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि सन 2018 के यज्ञ में उनकी जरा सी देखभाल से लगभग दो लाख पचहतर हज़ार रुपए केवल दान पत्र और आरती से प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि पूजा वेदी से भी दो लाख की राशि बहुत आसानी से प्राप्त की जा सकती है. ऐसी स्थिति में यज्ञ मंडप से ही लागत से ज्यादा राशि पाई जा सकती है. यज्ञ की सफलता मात्र अर्थ प्रबंधन से ही पाई जा सकती है.
वहीं राजीव रंजन राजू ने कहा कि भगवान राम ने हमे समाज के हर वर्ग और संप्रदाय के लोगो को साथ ले कर चलना सिखाया है. इसलिय हमे शांति, प्रेम, भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ आगामी रामनवमी का त्यौहार मनाना चाहिए. बहरहाल, श्री राम जन्म महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके राजीव रंजन राजू ने अपने कार्यकाल की जो बातें बताई उससे स्प्ष्ट है कि पूर्व समिति के वित्तीय प्रबंधन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ झाला हुई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए.
Comments are closed.