Abhi Bharat

सीवान : नवनिर्मित महाराजगंज-मशरख रेलखंड का शुभारंभ, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

शाहिल कुमार

https://youtu.be/kSiHe9kNfsE

सीवान के महाराजगंज-मशरख रेल लाइन का उदघाटन होते ही भारतीय रेल के इतिहास में एक और रेल मार्ग जुड़ गया. रविवार को भारत सरकार के रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने महाराजगंज मशरख-नवनिर्मित रेल खण्ड पर सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर इस रेल खण्ड का विधिवत उदघाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अगर किसी राज्य ने सबसे ज्यादा रेल मंत्री दिया तो वो बिहार राज्य है. फिर भी बिहार में कहीं भी जाते है लोगों की रेलवे का सबसे लम्बा लिस्ट मिलता है. उन्होंने बताया कि 2014 के बाद जब से नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है जब से भारतीय रेल उचाई की और अग्रसर हो रहा है. भारतीय रेल की परियोजनाओं के लिए हर महीना 48 से 50 हजार करोड़ का खर्च किया जाता है. वही उन्होंने रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं के साथ रेल दोहरी करण के लिए इस साल में 1लाख 48 हजार करोड़ रूपये की काम किया गया है. उन्होंने महाराजगंज हाल्ट को स्टेशन बनाने की माँग को लेकर उन्होंने कहा कि यह स्टेशन माँडल स्टेशन मे होगा जो आपकी माँग से भी बेहतर होगा. जिसको लेकर जल्द ही टेंडर कर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने वही महाराजगंज स्टेशन को पूर्व मुख्यमंत्री के नाम करने की माँग को लेकर कहा कि इसके लिए भी बिहार सरकार व रेल मंत्रालय मिल कर इस याथाशीघ्र पुरा करने का प्रयास होगा.

महाराजगंज की जनता का चिरपरीचीत सपना अब हुआ सकार

महाराजगंज से मशरख तक नवनिर्मित रेल खण्ड पर पहली सवारी गाड़ी के दौड़ने के साथ ही महाराजगंज की जनता का सपना साकार हो गया. उनके सपनो को सकार होने में 14 वर्षो का समय लगा. रेलवे के द्वारा इस परियोजना को 442 लंबित परियोजनाओं के साथ डाल दिया गया था जिसको वर्तमान सांसद जनार्द्धन सिंह सिग्रीवाल ने लगभग तीन दर्जन बाधाओं को दूर कर इस लंबित परियोजना को पूर्ण करा कर महाराजगंज की जनता के सपना को हकीकत में बदला हैं.

कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार, स्थानीय सांसद जनार्द्धन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय विधायक हेमनारायण साह, सदर विधायक ब्यासदेव प्रसाद, बैकुंठपुर विधायक मिथलेश तिवारी, दरौंदा विधायक कविता सिंह व पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक मौजूद रहें. वहीं मौके पर काफी संख्या में लोगों का जनसैलाब था.

You might also like

Comments are closed.