सीवान : डीएम के निर्देश पर पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटरो पर छापेमारी
राहुल कुमार सोनी
सीवान में रविवार का दिन जिले में पैथोलॉजी लैब चलाने वालो के लिए मुसीबत बनकर आया. कारण कि जिलाधिकारी सुश्री रंजीता के निर्देश पर रविवार को जिले भर के पैथोलॉजी लैबो की सघन जांच की गई.
बता दें कि जिले में लगातार मिल रही फर्जी पैथोलॉजी लैबो और बिना लाइसेंस के डायग्नोस्टिक सेंटरों की खबर के बाद से जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आया था. जिसके बाद शनिवार को डीएम ने जिले भर के पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटरों की जांच का आदेश निर्गत किया था.
डीएम के आदेश के बाद रविवार को उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन और डीएस के साथ साथ मेडिकल अफसरों की टीम कई टुकड़ियों में बंट कर छः दर्जन से ज्यादा पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटरो पर छापेमारी करने पहुंची. हालांकि अधिकतर जांच घर आज बन्द मिले. वहीं इस सघन जांच अभियान से जांच घर संचालकों के बीच हड़कम्प मच गई है.
Comments are closed.