सीवान : मंडलकारा में छापेमारी, दो मोबाइल व सिम करसमद सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान मंडल कारा में एक बार फिर से छापेमारी हुई है. गुरुवार की देर रात हुई पुलिस छापेमारी में जेल के अंदर से मोबाइल और सिम कार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामान व वस्तुएं बरामद हुई हैं. छापेमारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी और एएसपी के नेतृत्व में हुई.
शुक्रवार को सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की देर रात 1:00 बजे के करीब सदर एसडीओ अमन समीर और एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंडल कारा के अंदर गहन तलाशी और छापेमारी की गई. एसपी ने बताया कि इस दौरान जेल के वार्ड से दो मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड के साथ-साथ खैनी और सिगरेट की पुड़िया के अलावें कुछ कैंची और कतरनी बरामद हुई है.
एसपी ने बताया कि इस संबंध में मुफस्सिल थाना में अज्ञात कैदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी जेल के अंदर छापेमारी और गहन तलाशी लेने का काम किया जाएगा. उधर इस पुलिसिया कार्रवाई से जेल के अंदर कैदियों के बीच हड़कंप मच गई है. बता दें कि इसके पूर्व गत 10 जून रविवार को डीएम सुश्री रंजीता के निर्देश पर भी जेल के अंदर छापेमारी हुई थी.
Comments are closed.