सीवान : रघुनाथपुर में पुलिस पर पथराव और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 48 नामजद व सौ अज्ञात पर मामला दर्ज
ज्योति कुमार सिंह
सीवान के रघुनाथपुर बाजार के मोतीचक में बुधवार को सड़क दुर्घटना में हुई कमल पडित की मौत के बाद प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ मारपीट, यातायात कार्य मे बाधित करना, सरकारी कार्य मे दखल देना, व पुलिस पर पथराव करना के मामले में रघुनाथपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन ने अपने बयान पर 48 लोगो केखिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं सौ से ज्यादा अज्ञात लोगो पर भी मामला दर्ज किया हैै.
थाना प्रभारी ने बताया नामजद लोगो की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी जारी है. वही इन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियो द्वारा पथराव में तीन चार पुलिस जवान भी जख्मी हुये हैं. वही चिन्हित कर और लोग पर भी मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी भी नामजद लोगो को नही बख्सा जाएगा.
वहीं उन्होंने बताया कि जब्त मोटरसाइकिल पर भी मामला दर्ज किया गया. शांति व्यवस्था को देखते हुए रघुनाथपुर में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. जिससे कि रघुनाथपुर में पुनः शांति व्यवस्था बनी रहे व इस तरह की अप्रिय घटना ना घटे.
Comments are closed.