Abhi Bharat

रघुनाथपुर : दहेज के लिए विवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाया

ज्योति कुमार सिंह

सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सनठी गांव में ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए विवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाए जाने का मामला सामने आया है.

वहीं आनन-फानन में इसकी सूचना मृतक के गांव लेजुआर हुयी. मृतका के भाई सागर कुमार सिंह के बयान पर ससुराल वालों के पती महेश्वर कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, ससुर प्रेम शंकर सिंह, सास आशा देवी, देवर मिथुन कुमार सिंह, ननद मुन्नी देवी, गुड्डी देवी व ननदोई आशीष कुमार सिंह के ऊपर जान से मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन द्वारा बताया गया कि घटना की जानकारी के बाद मृत्यु जया कुमारी का शव नीचे उतार कर रखा गया था. जिसे सरकारी जांच के पड़ताल के बाद सीवान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया व पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका जया कुमारी, पिता अजय सिंह, ग्राम लेजुआर, थाना दाउदपुर, सारण छपरा की शादी 13 मार्च 2013 को सनठी गांव के महेश्वर कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के साथ पूरे हिंदू रिती रिवाज के साथ हुई थी. महेश्वर कुमार के परिवार द्वारा जया कुमारी को दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित की जाता था. जिसकी सूचना घर वालों को फोन द्वारा बराबर किया करती थी. दहेज के रूप में 8 लाख रुपया की मांग की जा रही थी. नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रही थी. 31 दिसम्बर 2018 की शाम को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को पंखे से लटका दिया ताकि लगे कि फांसी लगाई गई है.

You might also like

Comments are closed.