सीवान : पुजारी को बंधक बनाकर अपराधियों ने की मंदिर में लूटपाट
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सैचानी गांव के एक मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी द्वारा रघुनाथपुर थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर तहाना क्षेत्र के सैचानी गांव स्थित मंदिर के पुजारी ज्ञानधारी दास को रविवार के रात कुछ अपराधियों ने कट्टे के बल पर बंधक बनाकर मंदिर में राखी साढ़े तीन हजार नकद रुपयों को लेट लिया. साथ ही अपराधियों ने मंदिर की अन्य कीमती सामान भी अपने साथ लेते गये. पुजारी ज्ञानधारी दास के अनुसार, करीब आठ की संख्या में आये अपराधियों ने उन्हें कट्टे से कवर कर लिया और फिर मंदिर में जमकर लूटपाट की. पुजारी ने जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
वहीं सोमवार की सुबह इसकी सुचना पुलिस को देते हुए पुजारी ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में पुजारी ने विश्वनाथ सिंह, उमेश सिंह उर्फ दहारी सिंह, अरविंद सिंह व अन्य पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 7/18 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Comments are closed.