Abhi Bharat

सीवान : राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद के पत्र को घर-घर पहुचा रहे हैं पूर्व विधायक के पुत्र प्रो रविन्द्र राय

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में राजद के पूर्व विधायक मानिकचन्द राय के पुत्र और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) प्रो रविन्द्र राय इनदिनों गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर राजद सुप्रिमो लालु प्रसाद यादव के द्वारा लिखे गये पत्र (संदेश) को घर-घर और एक-एक व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं.

इसी क्रम में रविवार को प्रो रविन्द्र राय ने लकड़ी नबीगंज प्रखण्ड के गोपालपुर पंचायत के दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के टोले मे जाकर लालु यादव के विचारो से लोगो को अवगत कराया. इस मौके पर रविन्द्र राय ने कहा कि हमारा देश तो 1947 मे ही आजाद हो गया था. लेकिन बिहार की गरीब जनता दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग को अाजादी 1990 मे लालु जी ने दिलाई. उन्होंने कहा कि गरीब जनता सामन्तवादीयो के सामने बैठ नही सकती थी, उनसे ऊँची आवाज मे बात नही कर पाते थे, उसी समय लालु यादव ने पुरजोर लड़ाई लड़कर हम सभी को अाजादी दिलाई. इसी कारण आज लालु यादव को जबरन चारा घोटाला मे फंसाया जा रहा है और उन्हे  बार-बार प्रताड़ीत किया जा रहा है. आरोप पर आरोप लगा कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है. इसी बीच उन्होने कहा कि हम चुप बैठने वाले नही है लालु जी के पत्र को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

इस मौके पर मो समुल्लाह सिद्दिकी, ई राकेश कुमार यादव सहित भारी संख्या राजद कार्यकर्ता मौजुद रहें.

You might also like

Comments are closed.