सीवान : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीराम बारात शोभा यात्रा शांति पूर्ण संपन्न
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को रामनवमी के अवसर भव्य शोभा यात्रा निकाल भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई. हाथी, घोड़े और बैंड बाजो व डीजे के साथ निकले इस बारात से जहां पूरा शहर जय श्रीराम के नारों व गीतों से गुंजायमान हो गया वहीं हर जगह लगे बैनर और पताकों से शहर भगवामय भी नजर आया.
बता दें कि रामनवमी के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी गांधी मैदान में श्रीराम जन्म महोत्सव का आयोजन हुआ. पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में रोजाना सुबह में फेरी और रामायण का पाठ हुआ वहीं शाम में देश के कई नामचीन संत व विद्वानों द्वारा प्रवचन दिए गए.
रविवार को रामनवमी में श्रीराम के जन्मोत्सव के बाद उनकी बारात भव्य शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई. जिसमे हजारों की संख्या में महिला-पुरूष व युवा श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा के मद्दे नजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तेजाम किये गए थे. चप्पे चप्पे पर सैप के जवानों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. वहीं सदर एसडीओ और एएसपी के अलावें खुद एसपी नवीन चंद्र झा और डीएम महेंद्र कुमार ने भी लगातार घूम घूम कर स्थिति का जायजा लिया.
शोभा यात्रा में हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की भी मिसाल देखने को मिली. जहां सीवान ब्लड डोनर क्लब, ट्रिपल एस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो के बीच पानी, शर्बत, मुरब्बा, बिस्कुट, चाय, लस्सी, लड्डू व सेव-संतरा आदि फलों का निःशुल्क वितरण किया गया. वहीं सदर भाजपा विधायक ब्यासदेव प्रसाद, नगर परिषद उप सभापति बबलू साह, विश्व हिंदु परिषद नेता बबलू साह, भाजपा नेता राहुल तिवारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अभिमन्यु सिंह, जिसु सिंह, इंतेख्वाब अहमद, गब्बर यादव, प्रदीप कुमार रोज, राजीव रंजन राजू आदि शोभा यात्रा में पताका लेकर शामिल रहें.
Comments are closed.