सीवान : पचरुखी थाना हाजत से कैदी फरार, पुलिस पर उठने लगें सवाल
राहुल रंजन
सीवान के पचरुखी थाना के हाजत से सोमवार को एक कैदी फरार हो गया. जिसके बाद पचरुखी पुलिस के होश उड़ गए हैं और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. वहीं कैदी के फरार होने से पचरुखी पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठने लगे हैं.
बताया जाता है कि रविवार की शाम थाना क्षेत्र के गम्हरिया बालू बाबा स्थान के पास बाजार पर शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और थाना लाकर हाजत में बंद किया था. सोमवार की सुबह उसे शौच कराने के लिए हाजत से निकाला जा रहा था. हाजत से बाहर निकलते ही उसने अपने हाथ से हथकड़ी सरका दी और फिर वहां से भाग खड़ा हुआ.
फरार कैदी पचरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी भोला यादव बतया जा रहा है. वहीं मामले की जानकारी पूछने पर पचरुखी थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उधर, मामले में एसपी ने कहा कि कैदी फरार हुआ है तो दोषी पर कार्रवाई होगी. जिसके बाद अब पचरुखी थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की तलवार साफ लटकती नज़र आ रही है.
Comments are closed.