सीवान : कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी की तबियत बिगड़ी
राहुल कुमार सोनी
सीवान व्यवहार न्यायालय में सोमवार को उस समय ऑफर तफरी मच गई जब एसडीजेएम के न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए एक कैदी के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया और वह वहीं पर गिरकर कराहते हुए छटपटाने लगा.
दरअसल, कोर्ट के आदेश पर दहेज प्रताड़ना के मामले में वर्षों से फरार चल रहे पति को दरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को एसडीजेएम के न्यायालय में पेश किया. पेशी के दौरान ही उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई एयर वह कोर्ट ने हैं कराहते हुए छटपटाने लगा. उसके सीने में दर्द होने के बाद एसडीजीम ने तत्काल उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. जहां खबर प्रेषण तक उसका इलाज चल रहा था.
बताया जाता है कि दरौली थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी प्रभु साह पर उसकी पत्नी लालमुनी देवी ने दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामला 10 वर्ष पूर्व एसडीजेएम के न्यायालय में दर्ज कराया था. उसी गांव में एसडीजेएम के न्यायालय से जीआर 1643/99 में वर्षों से फरार रहने के कारण वारंट निर्गत किया था. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अहमद अली ने बताया कि प्रभु साह के सीने में दर्द की शिकायत है, त्वरित उपचार के बाद उसे वापस जेेल भेज दिया जाएगा.
Comments are closed.