सीवान : पेशी के लिए कोर्ट लाने के दौरान पुलिस की गिरफ्त से कैदी फरार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान एक कैदी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. मामला गौतम बुद्ध नगर थाना से जुड़ा है. वहीं घटना के बाद से पुलिस के होश उड़ गये हैं और फरार अपराधी की धड़-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुयी है.
बता दें कि दरौंदा थाना क्षेत्र में लूटकांड के मामले में महाराजगंज और दरौंदा थाने की पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में रविवार की अहले सुबह नथनपूरा गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने लूटकांड के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को गौतम बुद्ध नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. सोमवार को पेशी के लिए कोर्ट लाने के क्रम में एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. फरार अपराधी नथनपुरा गांव का पिंटू सिंह है.
गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर थाना पुलिस से अपराधियों के फरार होने कि यह चौथी घटना है. इसके पूर्व में भी पुलिस की लापरवाही से तीन अपराधी फरार हो गए थे. इसके बाद भी पुलिस का सचेत नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खडा कर रहा है. वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि पेशी के दौरान अपराधियों को ले जाया जा रहा था. तभी एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि इस संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.