सीवान : प्रैक्टिकल में नम्बर देने के लिए छात्रों से रुपये लेने वाली प्रधानाध्यापिका ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- वायरल वीडियो है रिश्वतखोरी का डेमो
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के बसंतपुर स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी के प्रैक्टिकल की परीक्षा में अच्छे नम्बर देने के लिए छात्र-छात्राओं से रुपये लिए जाने के वीडियो के वायरल होने के बाद मंगलवार को उर्मिला कुमारी ने मीडिया के समक्ष पेश होकर खुद को निर्दोष बताया. वहीं उनके पक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बागेन्द्र नाथ पाठक ने भी उतरते हुए उन्हें क्लीन चिट दिया.
प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी ने बताया कि यह वीडियो पुराना है जिसे उन्होंने अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच इलेक्ट्रॉनिक की महत्ता बतलाने के लिए रिश्वतखोरी का डेमो बनवाया था. उन्होंने कहा कि यह डेमो वीडियो किसके द्वारा वायरल कर दिया गया यह उन्हें नहीं मालूम लेकिन वे निर्दोष हैं. उर्मिला कुमारी अपने साथ कुछ छात्र-छात्राओं की झुंड भी बटोरे हुए थी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि रिश्वतखोरी का इलेक्ट्रॉनिक से क्या लेना-देना है जिसके लिए उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में रिश्वतखोरी के नाट्य रूपांतर को अंजाम दिया और उसे शूट भी कराया.
इसे भी पढ़ें :- सीवान : प्रैक्टिकल की परीक्षा में मनचाहा नम्बर दिलाने के लिए छात्रों से रिश्वत ले रही थी प्रधानाध्यापिका, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
वहीं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बागेन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि वे उर्मिला कुमारी को वर्षो से जानते हैं. वे एक ईमानदार और सामाजिक महिला के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका हैं जिन्हें राष्ट्रपति से पुरस्कार भी मिला है. उनके खिलाफ वायरल वीडियो किसी की साजिश है. उन्होंने जिला प्रशासन से इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग भी की.
Comments are closed.