Abhi Bharat

सीवान : प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीईओ से की विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन की मांग

चमन श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई, सीवान का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में डीईओ चंद्रशेखर राय से मिला और उन्हें अपनी मांगो का एक स्मार-पत्र सौंपा.

बता दें कि संघ ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्मार-पत्र के माध्यम से विद्यालय संचालन में परिवर्तन की मांग की है. जिसमें प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन प्रात: कालीन साढ़े छः बजे से पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे तक करने का जिक्र है. इस संबंध में बतौर प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र के ज्ञापांक-141 दिनांक- 28-04-2014 के साथ-साथ विभिन्न जिलों में विद्यालय संचालन संबंधित पत्रों की छायाप्रति भी सौंपी गई है. जिसमें स्पष्ट अंकित है कि प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन सुबह 6:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक होगा. साथ ही शनिवार एवं उर्दू विद्यालयों का संचालन गुरुवार को प्रात:कालीन 6:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक होगा.

संघ द्वारा अन्य दिनों में हिंदी विद्यालयों में शनिवार व उर्दू विद्यालयों में सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक करने की भी मांग की गई है.

गौरतलब है कि पूरे बिहार में सीवान इकलौता जिला है जहां प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन अहले सुबह साढ़े छः बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक तथा अन्य दिनों में सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक संचालित किया जाता है. जिसका विरोध जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है. परंतु परिणाम अब तक निराशाजनक ही रहा है. फिलहाल, प्रतिकूल मौसम में नौनिहालों के स्वस्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, संघ के जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी व मो शाहिद आलम, जिला संयोजक मनोज कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष महाराजगंज शैलेश कुमार, जिला संयुक्त सचिव ‌ललन बैठा आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.