सीवान : महाराजगंज अनुमंडल में पत्रकार सम्मेलन आयोजित, विधायक व एसडीओ ने की शिरकत
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज में रविवार को मुख्यालय के सेंट जोसेफ मिशन स्कूल के परिसर में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता महाराजगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश अनल ने किया.
सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ पत्रकार व आज की पत्रकारिता विषय पर चर्चा हुई. सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक हेम नारायण साह व एसडीओ मंजीत कुमार रहें. जिन्होंने महराजगंज प्रेस क्लब की ओर से दिए गए अंगवस्त्र को एक दूसरे को देकर भेंट किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पत्रकार को सही गलत का अंदाजा बखूबी होना चाहिए. जिससे उनकी पत्रकारिता बेदाग बनी रहे. पत्रकारों को सरकार से लेकर मजदुरो की हर समस्या को शुद्धता के साथ निष्पक्ष रूप के साथ पत्रकारिता करना चाहिए. वहीं विधायक ने अपने फंड से महाराजगंज में पत्रकार भवन बनवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध हो जाए तो मैं भवन बनवाने को तैयार हूं. वहीं एसडीओ मंजीत कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है. समाज के विकास में पत्रकार अहम भूमिका निभाते हैं. भवन बनवाने की दिशा में एक बैठकर निर्यण लिया जाएगा.
वहीं सम्मेलन में श्रमजीवी पत्रकार यनियन के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आज के बदलते दौर में पत्रकारिता चुनौती है. यह कठिन परिश्रम व जी तोड़ प्रतिस्पर्धा से भरा है. जरूरत है हमे निष्पक्ष व स्वच्छ रूप से पत्रकारिता करने की.
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद रंजन व धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार सिंह ने किया. मौके पर निरंजन कुमार, मृत्युंजय कुमार, अरुण कुमार, राजीव कुमार मिंटू, अखिलेश्वर कुमार, शशिभूषण सिंह, जमाले फारूक, सचिन पांडेय व गोपालजी पांडेय आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.