Abhi Bharat

सीवान : जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, गांधी मैदान में जिला प्रभारी मंत्री करेगें उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 133वीं जयंती मनाने के साथ ही सीवान जिले का 45वां स्थापना दिवस मनाये जाने की भी तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार तीन दिसम्बर को सीवान जिला स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह में प्रभात फेरी निकाली जाएगी और फिर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.

जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुबह 9:00 बजे से गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह होगा इसमें एक साथ पूरा जिला “दहेज को ना” बोलेगा. उसके बाद 10:30 बजे प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर गांधी मैदान में मुख्य समारोह का उद्घाटन किया जाएगा. बता दें कि आज से ठीक 45 वर्ष पूर्व तीन दिसंबर 1972 को सारण से अलग होकर सीवान जिला बना था. इसका पुराना नाम अलीगंज था. जिले की स्थापना प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के दिन ही हुयी थी. लिहाजा, देशरत्न की जयंती और जिला स्थापना दिवस दोनों कार्यक्रम एक ही दिन साथ साथ मनाये जाते हैं.

जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर पहले से ही स्कूलों में क्वीज, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें जिला स्तर पर तीन विधाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को गांधी मैदान में जिला परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा. वहीं गांधी मैदान में सभी विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे. जिनपर साल भर की उनकी उपलब्धियों का बखान होगा.

You might also like

Comments are closed.