सीवान : धूमधाम से मना क्रिसमस डे, चर्च में कैंडिल जलाकर प्रभु ईसू मसीह का किया गया प्रे
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को प्रभु ईसा मसीह के अनुयायियों ने धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में गिरजाघरों की सजावट की गयी थी. वहीं शाहर के महादेवा मिशन स्थित चर्च में भी ईसाई समुदाय के लोगों ने इकठ्ठा होकर प्रभु ईसू का जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
क्रिसमस के अवसर पर शहर के कई मोहल्लों में कैरल गीत बजाये गयें. जबकि चर्च के अंदर में फादर द्वारा प्रभु इसा मसीह के साथ बीती सारी कहानिया सुनाई गई व प्रे भी किया गया. शहर के महादेवा मिशन फूल गोसपल यूनियन चर्च में बहुत ही चहल पहल दिखी. फूल गोसपल यूनियन चर्च के मसीही फादर मनी मसीही ने बताया कि ऐसे आम दिनों में प्रत्येक शुक्रवार को उपवास प्रार्थना, जिसमे विशेष बीमारियों को दूर करने के लिए यह किया जाता है. उसमे दूर-दराज से लोग आते हैं. वहीं रविवार को पवित्र आराधना किया जाता है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस डे के दिन हिंदी समय के अनुसार 10 बजे से शाम छ: बजे तक प्रार्थना सभा किया गया.
चर्च में आने वाले सभी धर्म के लोगो ने मोमबत्ती जला कर प्रभु इसा मसीह को प्रे कर याद किया. प्रार्थना सभा के बाद छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. इस दौरान लोगों के बीच चॉकलेट भी बांटे गए और मधुर गीत प्रस्तुत कर सबके मंगलमय जीवन की कामना की गयी. शहर के सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया व छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही खुश नजर आए.
Comments are closed.