Abhi Bharat

सीवान : 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृत मासूम को सकुशल किया बरामद, चचेरा चाचा निकला अपहरणकर्त्ता

मोनू गुप्ता

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर एक मासूम बच्चे के अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए न सिर्फ अपहरणकर्त्ता को गिरफ्तार कर लिया बल्कि अपहृत बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

बता दें कि गौतम बुद्ध नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सानीबसंतपुर गांव से सोमवार की देर शाम मिठाई खिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर एक युवक ने अपने गांव के पडोसी तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया. फिरौती के लिए अपहरणकर्त्ताओं ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब बच्चे के घर से बारात निकल रही थी.

 इस संबंध में सानीबसंतपुर गांव निवासी शैलेंद्र चौरसिया ने थाने में एफआईआर दर्ज कर गांव के ही रमेश चौरसिया के पुत्र सुभाष चौरसिया व महादेवा थाना क्षेत्र के बरईया टोला गांव के पवन कुमार को आरोपित किया. जिसके बाद तरवारा इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात अपहरणकर्ता सुभाष चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बरईया टोला गांव में छापेमारी कर दीनानाथ चौरसिया के पवन चौरसिया को महादेवा पुलिस के सहयोग से अपराधियों के साथ साथ बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. गौरतलब है कि गिरफ्तार अपहरणकर्त्ता अपहृत मासूम का रिश्ते में चचेरा चाचा है.

You might also like

Comments are closed.