Abhi Bharat

सीवान : मो यूसुफ हत्याकांड के आरोपियों के घर होगें कुर्क, पुलिस ने चिपकाया कुर्की-जब्ती का इश्तेहार

एन के भोलू

https://youtu.be/gAIbJodoyjk

सीवान से बड़ी खबर है. जहां गुरुवार की देर शाम चर्चित मो यूसुफ हत्याकांड के सभी छः आरोपियों के घर नगर थाना पुलिस ने कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चस्पा किया है. अगर शुक्रवार तक सभी नामजद आरोपी पुलिस या कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो पुलिस उनके घर को कुर्क करेगी.

बता दें कि गुरुवार की देर शाम नगर थाना पुलिस ने शहर के दक्षिण टोला मुहल्ले में जाकर घटना के मुख्य आरोपी मो कैफ उर्फ बंटी सहित सभी आरोपियों के घर कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चिपकाया. वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, घटना के मुख्य आरोपी मो कैफ उर्फ बंटी की माँ और सीवान नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 की पार्षद लाडली खातून ने एसपी नवीन चंद्र झा से मिलकर अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए केस की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की. उन्होंने इस संबंध में एसपी को एक आवेदन भी दिया है. जिसमें उन्होंने अपने बेटे मो कैफ उर्फ बंटी को साजिश तहत फसाये जाने की बातें कही है.

गौरतलब है कि गत एक फरवरी की रात को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी मो यूसुफ की नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में यूसुफ के दादा द्वारा मो कैफ उर्फ बंटी सहित छः लोगों को अभियुक्त बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस इन सभी की तलाश में जुट गई है. मो यूसुफ रिश्ते में सीवान के पूर्व राजद सांसद मो शहाबुद्दीन का भतीजा बताया जा रहा है. वहीं उसकी हत्या का मुख्य आरोपी मो कैफ उर्फ बंटी भी मो शहाबुद्दीन का काफी करीबी माना जाता है.

You might also like

Comments are closed.