सीवान : मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस-पब्लिक में मुठभेड़, पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ की हवाई फायरिंग
राहुल कुमार सिंह
सीवान में मतगणना केंद्र के समीप शेखर टॉकीज के पास असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया. जिसके पुलिस ने खदेड़ कर असामाजिक तत्वों की जमकर पिटाई की. पुनः असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर पथराव किए जाने पर पुलिस ने कभी तीन-चार चक्र हवाई फायरिंग कर असामाजिक तत्व को खदेड़ दिया.
बता दें कि गुरुवार को अपराह्न में सीवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना स्थल डीएवी कॉलेज मोड़ के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर जमकर पथराव किया गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों को लाठी चार्ज कर भगाया. थोड़ी देर बाद असामाजिक तत्व फिर से इकट्ठा हुए तथा सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करने लगे. असामाजिक तत्त्वों द्वारा किए गए पथराव से दो तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
मौके पर मौजूद एएसपी कातेश कुमार मिश्र जवानों को हवाई फायरिंग करते हुए खदेड़ने का निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही जवानों ने कभी तीन-चार हवाई फायरिंग करते हुए असामाजिक तत्वों को खदेड़ने लगे. इस दौरान जवानों ने असामाजिक तत्वों की जमकर पिटाई की तथा चार असामाजिक तत्वों को अपने हिरासत में लिया. इस घटना के बाद शहर में तनाव कायम हो गया तथा दुकाने धीरे धीरे बंद होने लगी. लोग किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर दहशत में आ गए.
Comments are closed.