सीवान : पुलिसकर्मियों ने दिखाई गुंडागर्दी, सदर अस्पताल में ड्यूटी बजा रहे सरकारी चिकित्सक की खुलेआम की पिटाई
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एक बार फिर पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है. जहां पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में घुसकर एक सरकारी चिकित्सक की बड़ी बेरहमी से जमकर पिटाई कर डाली. घटना शनिवार की देर रात 1:30 बजे के करीब घटी.
बताया जाता है कि पुलिस लाइन मैदान स्थित पुलिस स्टाफ क्वार्टर में शनिवार की सुबह एक महिला पुलिसकर्मी स्नेहा कुमारी की आत्महत्या की हुई लाश को शनिवार की देर शाम पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. लेकिन, सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने शव की स्थिति देखते हुए उसे पटना के लिए रेफर कर दिया था. वहीं शनिवार की देर रात सदर अस्पताल में जब डॉक्टर आलोक कुमार आपातकालीन कक्ष में बैठकर अपनी ड्यूटी बजा रहे थे. उसी समय करीब चार की संख्या में पुलिसकर्मी उनके केबिन के अंदर घुस गए और उनसे महिला पुलिसकर्मी की पोस्टमार्टम नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर की रिवाल्विंग चेयर उठाकर उनके ऊपर दे मारा. इसके बाद पुलिस वालों ने लात और घुसो से भी डॉक्टर की जमकर धुनाई की और फिर आराम से चलते बने.
लेकिन इस पूरे वाक्येकी तस्वीर सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद से सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सकों में पुलिस के प्रति काफी व्याप्त हो गया है. वहीं घटना के विरोध में जिले के सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
Comments are closed.