सीवान : कहीं पप्पू यादव की हत्या का पीओ ट्रांसप्लांट तो नहीं, पुलिस को करनी होगी बारीक जांच
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार की शाम हुयी महादेवा ओपी थाना क्षेत्र स्थित एक गली में 16 वर्षीय किशोर पप्पू यादव की गोली मार कर हत्या किये जाने का मामला उलझता ही जा रहा है. घटना के बाद से जहाँ आक्रोशित परिजनों ने शहर में बवाल और उपद्रव मचाया और पुलिस उसी को कंट्रोल करने मशगुल हो गयी. वहीं इस बीच लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि कहीं पप्पू की हत्या का पीओ यानि घटना का स्थान ट्रांसप्लांट तो नहीं.
सूत्रों की माने तो पप्पू की जिस जगह पर लाश पायी गयी वहां इलाके के किसी भी व्यक्ति ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी. जबकि वह गली काफी सकरी है. हलकी सी आवाज होने पर भी पुरे मोहल्ले में शोर सुनाई दे जाती है. वहीं जहाँ मृत्तक की डेड बॉडी पड़ी थी वहां जमीन पर खून गिरने के जरा से भी निशान मौजूद नहीं थे. जबकि अमूमन गोली मारे जाने के केस में घटना स्थल पर काफी खून जमा होता है. इस बात को लेकर पुरे मोहल्ले में यह चर्चा का विषय बन गया है कि हो सकता है कि मृत्तक पप्पू की अपराधियों द्वारा कहीं अन्यत्र गोली मार कर हत्या की गयी हो और शव को वहां सुनसान स्थान पर लाकर रख दिया गया हो.
बहरहाल, सीवान पुलिस की माने तो शव का पोस्टमार्टम हो चूका है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस बात का पता लग सकता है कि हत्या कब हुयी थी. वहीं दूसरी ओर परिजनों द्वारा पुलिस को दिए गये दो संदिग्ध लोगों के नाम के बाद पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी है इसके साथ ही मृत्तक के मोबाइल कॉल का डिटेल्स भी निकाला जा रहा है. जिससे पुलिस को काफी सहायता मिलने की उम्मीद है कि घटना के वक्त वह हेड फोन लगाकर किससे बाते कर रहा था. एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में हर बिन्दुओ पर बारीकी से जांच कर रही है.
Comments are closed.