सीवान : पुलिस शस्त्रागार से रायफल व दो पिस्टल समेत कारतूस गायब, पुलिस महकमे में खलबली
एएन भोलू
सीवान से बड़ी खबर है. यहां पुलिस के हथियार गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत जहां पूरे पुलिस महकमे में कखलबली मच गई है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी ने जांच भी शुरू कराई है.
बता दें कि सीवान पुलिस लाईन में स्थित शस्त्रगार से एक राईफल और दो पिस्टलो समेत भारी मात्रा में कारतूसे गायब हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एसपी नवीनचंद्र झा ने पुलिस लाईन के इंचार्ज डीएसपी कल्पनाथ सिंह को हथियार सत्यापन करने का आदेश दिया. सत्यापन के दौरान शस्त्रागार में रखे हथियारों में से एक रायफल, दो पिस्टल और बहुत सारी गोलियां नदारद पायी गयी.
घटना के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. वहीं सीवान एसपी ने बताया कि इस मामले में एक एफआईआर मुफस्सिल थाना में हो गया है और इसके साथ ही इसकी इंक्वायरी भी की जा रही है. पुलिस शस्त्रागार से ये हथियार कब गायब हुए हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है.
Comments are closed.